
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों से आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे निष्पक्ष, निर्भीक समावेशी, सुगम मतदान कराने में आसानी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमन ने विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत किसी भी पार्टी की सभा, जुलूस एवं अन्य गतिविधियों में भाग नहीं लिया जावेगा। साथ ही उनसे संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों से बचा जाकर निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित किया जावे। साथ ही आदर्श आचार सहिता का हर संभव पालन करने के प्रयास जारी रखे जावे।