
उज्जैन,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लंबी खामोशी के बाद मीडिया से बात की है। उज्जैन में की मीडिया से बातचीत में सीएम चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में भाजपा बहुमत के साथ सरकार में वापसी कर रही है।
चौहान ने मीडिया से कहा कि मैं हमेशा महाकाल आता हूं, आज भी आकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है। चौहान ने 200 पार के भाजपा के नारे पर कहा कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार में आएंगे। चौहान जब ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करने के बाद बाहर निकल रहे थे, तभी मीडिया से घिर गए। महाकाल में पूजा-अर्चना के बाद वे हरसिद्धि मंदिर भी गए, वहां भी उन्होंने माता की पूजा की।
भाजपा अध्यक्ष भी कर चुके हैं दावा
इससे पूर्व गुरुवार को मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी मीडिया को बयान दिया था कि मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है और शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री होंगे।