मोहन शर्मा
मध्यप्रदेश के सागर से ताजा मामला सामने आया है, भाजपा विधायक ने समस्या सुनने दौरान महिला के मुंह पर रखा हाथ, आग बबूला हुई महिला ने विधायक को सुनाई खरी-खोटी । चुनाव के दौरान जनता विधायक को इस उम्मीद में चुनती है कि वे उनकी सुनेंगें और समस्याओं का समाधान करेंगें, लेकिन वही विधायक जब जनता की आवाज दबाने की कोशिश तो…।
दरअसल, लगातार तेज बारिश के बाद रविवार को बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन इलाके का हाल जानने स्नेह नगर कॉलोनी पहुंचे। इस दौरान लोगों ने निगम प्रशासन की शिकायत करते हुए कहा कि निगम ने इलाके की सभी नालियों को तोड़ दिया है।इसी बीच एक बुजुर्ग महिला भी शैलेंद्र जैन के सामने अपनी समस्या लेकर आई। महिला अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराती कि इससे पहले विधायक ने अपने हाथ से बुजुर्ग महिला का मुंह बंद कर दिया। विधायक की इस हरकत से बुजुर्ग महिला गुस्सा गई और विधायक जमकर खरी खोटी सुना दी।विधायक की इस हरकत का महिला ने भी मुहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि आप अपना काम करो मेरा मुंह बंद करने से कुछ नहीं होगा। इस दौरान काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नक्सल को लेकर बुलाई गई मे बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे