मुरैना: पहाड़गढ़ में धूरकूड़ा के मजरा खोरीपुरा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नकली दूध बनाने के करोबार को पकड़ा। मौके पर नकली दूध बनाने के समान के अलावा लगभग 1000 लीटर सपरेटा दूध भी मिला। इस सिलसिले में विभाग ने कारोबारी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सुबह के वक्त खोरीपुरा में जगदीश धाकड़ के यहां बाड़े में संचालित डेयरी पर छापा डाला। उस वक्त वहां एक ड्रम में 60 लीटर केमिकल रखा हुआ था, जिसे लिक्विड डिटर्जेंट, माल्टो डेक्सट्रिन पावडर, रिफाइंड आयल तथा केमिकल मिलाकर तैयार किया गया था। खुद जगदीश धाकड़ ने बताया कि इस केमिकल को सपरेटा दूध में मिलाकर नकली दूध बनाया जाता है। डेयरी पर इसी तरह बनाया गया 50 लीटर दूध एक ड्रम में रखा हुआ था। इसके अलावा डेयरी के बाहर एक टैंकर खड़ा था, जिसमें लगभग एक हजार लीटर सपरेटा दूध था। टीम मेम्बर्स ने सपरेटा दूध सहित केमिकल के घोल से सेम्पल लिए और फिर उन्हें नष्ट करा दिया। कार्रवाई के बाद टीम ने जगदीश धाकड़ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई।
छिछावली में भी की सेम्पलिंग
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार को ही दिमनी के छिछावली गांव में भी सेम्पलिंग की। यहां पूर्व सरपंच रामौतार कुशवाह के यहां नकली दूध बनाये जाने की सूचना पर टीम पहुंची तो मौके पर एक कट्टे में माल्टो डेक्सट्रिन पावडर मिला। टीम ने यहां से माल्टो पावडर सहित क्रीम के सेम्पल लिए और जांच के लिए भेजे।