श्योपुर
देश की आजादी के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी व देश के गृहमंत्री रहे लौहपुरुष सरदार बल्लव भाई पटेल की श्योपुर के पटेल चौक स्थित प्रतिमा पेड़ो की घनी टहनियों में छुपी थी जिसे कांग्रेस पार्टी के नेताओ द्वारा टहनियों को हटाकर साफ किया गया। जिससे लंबे समय के बाद पटेल की प्रतिमा के दुर्लभ हो रहे दर्शन लोगों को हो सके।
प्रतिमा को जिला अध्यक्ष अतुल चौहान व प्रदेश महासचिव योगेश जाट , पूर्व जनपद अध्यक्ष शकील कुर्रेशी , वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक झा व पूरण ब्रम राठौर , बाबू पठान, कैलाश गर्ग , अय्यूब क़ुरैशी , प्रह्लाद सेन , लालचंद गर्ग , अशरफ ख्याजा , आशीष चौहान , कमल शर्मा , व राहुल राजपूत , अनवर बालापुरी , राजू वैष्णव , मांगीलाल सुमन , ओमप्रकाश मीणा , रमेश सुमन , मुकेश मीणा , पुष्पराज यादव , आदि ने इसकी सफाई की।
इस दौरान सरफराज खिलची ने पेड़ की डंगालो को काटा इसके बाद पटेल प्रतिमा पेड़ो के झुंड से बाहर निखर के दिखाई देने लगी। अतुल चौहान ने इस कहा की इस तरह भाजपा के राज में महापुरषो की प्रतिमाओ को बनाकर अपने हाल पर छोड़ दिया गया है उनके आसपास गंदगी के ढेर रहते है भाजपा नेता केवल राजनीत के लिए महापुरषो को याद करते है फिर भूल जाते है।