श्योपुर व्युरों,
श्योपुर मानपुर रोड पर मौजूद जैनी कस्बे में हाईवे रोड किनारे स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने की मांग की गई है, ताकि कस्बे में विकास की स्थितियां दिखाई दे सकें और अंधेरे में डूब जाने वाली सडकें रोशनी में जगमगा सकें। इससे यहां पर होने वाली घटना दुर्घटनाएं भी रुक सकेंगी और लोगों को अंधेरे के चलते लगने वाले भय से भी मुक्ित मिल सकेगी। सडक के किनारे किनारे लाइटिंग कराए जाने की मांग बलबती हो रही है।