श्योपुर व्युरों,
श्योपुर: पेट्रोल उत्पाद को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को जिलेभर में बंद का आह्वान किया। मगर बंद श्योपुर और बडौदा में आधा अधूरा ही रहा, जबकि विजयपुर में जरूर बंद का थोडा असर दिखाई दिया। हालांकि दोपहर बाद विजयपुर का बाजार भी खुल गया, जबकि श्योपुर का बाजार तो बंद कराने के साथ ही खुलता दिखाई दिया।
इस दौरान कई जगह तो कांग्रेस के कार्यकर्ता दुकान बंद कराने के लिए लोगों से कहा सुनी करते भी दिखाई दिए। हालांकि दुकानदारों ने दुकानों को बंद नहीं किया, श्योपुर का अधिकांश बाजार दुकान खुलने के समय 11 बजे तक पूरा खुल गया था। श्योपुर में बंद कराने के िलए विधायक श्योपुर बाबू लाल मीणा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अतुल चौहान, सिराज दाउदी, प्रहलाद सेन आदि कांग्रेस के नेता सडक पर उतरे और शहर के बाजारों को बंद कराया।
महंगाई पर श्योपुर के साथ ही कांग्रेसियों ने बडौदा में भी बाजार बंद कराया। हालांकि बडौदा का बाजार आधा अधूरा ही बंद हुआ, बाजार लोगों ने नेताओं के भ्रमण के समय पर तो बंद कर लिया, मगर उनके जाते ही खोल लिया। यहां पर भी बाजार कुछ देर के बाद ही खुल गया। इस दौरान यहां पर बंद कराते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की कहासुनी भी हुई।
विजयपुर में भी कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में बाजार का आह्वान किया गया। अस्पताल से मंडी सेमई रोड उसके बाद गांधीचौक पर कांगेसी कार्यकर्ताओं ने सभाएं की, जिनको संबोधित करते सुये प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, बाबू लाल मेवरा, श्रीधर गुर्जर , हरिकिशन कुशवाह, अंशुमन रावत और आशाराम सौनी आदि ने भाजपा सरकार को खूब कोसा। इसके बाद उक्त नेताओं ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बाजार को बंद कराया। एक एक सडक पर घूमकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाजार को बंद कराया, हालांकि दोपहर बाद ही बाजार खुल गया।