सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के देवरी बायपास पर भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमे चार लोगो की मौत हो गयी देर रात्रि 2 बजे हुआ हादसा सागर जिले के देवरी कलां में शादी समारोह में शामिल होने आए 6 युवकों में से 3 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वही एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खाई में गिरने से भयानक हादसा हुआ।
बाकी 2 अन्य गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.। हादसे की सूचना लगने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। मृतकों में अंकित यादव 21 साल सदर सागर, जितेंद्र जाटव 24 साल, संजय जाटव भड़राना, जगदीश जाटव देवरी। दो गंभीर रूप से घायलों के नाम पता नहीं चल सके हैं।
घटना देर रात की है 108 एम्बुलेंस पुलिस को भी मौके पहुंचने मे समय लगा । पुलिस ने मौके पर पहुच कर शवो पीएम करवाकर शव परिजनों को सुर्पूद कर दिए।