
♦राजस्थान दौसा. बस को काबू मे नहीं करसका ड्राइवर ने तो खुद ही कूद गया बस से राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार सुबह बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 लोग घायल हैं। घटना करौली में उकेरी घाटी के पास हुई। बस के अनियंत्रित होने के दौरान ड्राइवर चलती बस से कूद गया।ड्राइवर को कुछ नहीं समझ आया ओर उसने कूदना ही बेहतर समझा
जानकारी के मुताबिक, बारात बामनबास के टोडाटूडिला के महावर परिवार की थी, और महुवा के बेरखेड़ा से लौट रही थी। बस में बडी संख्या में लोग छत पर बैठे थे। ऐसे में हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। मृतकों में एक दूल्हे का चचेरा भाई बताया जा रहा है
पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला ओर बहादुरी दिखाई
Www.Aajkichitthi.com
Tags: #news Headlines