मोहन शर्मा
मध्यप्रदेश के सागर जिले के – घर से भागे प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दी । मामला मकरोनिया थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन दिन पहले भागे प्रेमी जोड़े ने रविवार को गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी।जीआरपी के मुताबिक युवक की शिनाख्त हेमंत कुशवाहा (22) पिता सुरेश कुशवाहा के रूप में हुई। वहीं उसकी साथी भी उसी गांव की 17 वर्षीय किशोरी थी। मौके पर पहुंचे एएसआई एनके दुबे ने बताया कि दोनों के शव पास-पास पड़े थे।
उनके पास से मोबाइल फोन और रेलवे के पुराने टिकट मिले।मोबाइल में परिजन के नंबर खोजकर उन्हें सूचना दी। इधर, मकरोनिया थाना प्रभारी उपमा के मुताबिक किशोरी के परिजन ने शनिवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह तीन दिन से लापता है।परिजन ने हेमंत कुशवाह पर उसे भगा ले जाने का संदेह जताया था। आशंका है कि घर से भागने के बाद वे तीन दिन से इसी क्षेत्र में घूम रहे होंगे और अब जान दे दी। दोनों का पीएम कराकर शव परिजन को सौंप दिए।घर से भागे प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दी
सिंधिया के कार्यकर्म मे मची अफरा -तफरी ,मंच से गिरे कार्यकर्ता
जाने आखिर किस बात की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर पर प्रदेशवासियो से मागी माफी ।
मध्यप्रदेश- तो क्या इस मामले मे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जल्द होगी FIR ?