
#श्योपुर समाचार (Sheopur News), शेओपुर न्यूज़, # sheopur Breking News, #शेओपुर ताजा खबर
मोनु पचौरी
श्योपुर- जिले राजस्थान के सवाई माधोपुर में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की सेवाएं शुरू होगी। सवाई माधोपुर मे बनेगा मेडिकल कॉलेज। राजस्थान सरकार ने 18 जिलों में मेडिकल कॉलेज की सेवाए देने के आदेश जारी किए हैं। इनमें से श्योपुर के तीन सीमावर्ती जिलों सवाई माधोपुर, टोंक व बारां भी शामिल हैं। इस संबंध में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। माधोपुर में मेडिकल कॉलेज की सेवाओं का लाभ श्योपुरवासियों को भी मिलेगा।
सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज की सेवाएं मिलने से श्योपुरवासियों को मेडिकल कॉलेज के लिए और कम परिवहन करना पड़ेगा। सवाई माधोपुर को मेडिकल कॉलेज की सुविधा टोंक के साथ दी गई है। टोंक के विधायक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट है। जबकि सवाई माधोपुर में दानिश अबरार विधायक है
श्योपुर – महिला थानेदार ने कराई दहेज प्रताड़ना की झूठी रिपोर्ट, अदालत ने पति बाइज्जत बरी किया
हनी ट्रैप: नेता अफसरों को ब्लैकमेल करके करोड़ों वसूल चुकी हनियो ने पहली दफा खोला मुँह …देखिये वीडियो