मुरैना। मां शीतला जनहितकारी महिला मंडल एवं कल्याण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस स्वास्थ शिविर में दूसरे व अंतिम दिन लगभग 1400 लोगों ने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में परीक्षण कराने पहुंचे लोगों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया।
जिले के बानमोर स्थित कुलदीप कोठी पर आयोजित स्वास्थ शिविर में पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन जांच करवाने को लेकर लोगों में ज़्यादा उत्साह दिखाई दिया। जांच हेतु लोग लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतज़ार करते देखे गए। स्वास्थ्य शिविर को लेकर बानमोर के निवासियों का कहना था कि बीमारी चाहे छोटी हो अथवा बड़ी हर बार उन्हें मुरैना अथवा ग्वालियर ही जाना पड़ता है। जिसमे पैसों के साथ समय की भी बहुत बर्बादी होती है। साथ ही मरीज को यातयात की परेशानी से जूझना पड़ता है, यदि क्षेत्रीय स्तर पर इस तरह के शिविर लगते रहें तो इन तकलीफों से काफी हद तक बचा जा सकता है। साथ ही ऐसी आर्थिक मंदी में पैसों की भी बचत होती है। देर शाम तक चले इस स्वास्थ्य शिविर का समापन जिला पंचायत सदस्य राकेश रुस्तमसिंह जी द्वारा किया गया। समापन सत्र में उन्होंने जल्द ही मुरैना नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की बात कही। उन्होंने सभी डॉक्टरों एवं बानमोर के सभी निवासियों का शिविर में सहयोग किये जाने को लेकर आभार भी व्यक्त किया।
इनरव्हील के कैम्प में 450 का चेकअप
इनरव्हील क्लब मुरैना द्वारा रविवार को विशाल मल्टी स्पेशलिस्ट मेगा कैंप का आयोजन जिला अस्पताल मुरैना में किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में लगभग 450 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया। जिसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी की जांच मुफ्त की गई। साथ ही एक ऐसे बच्चे का भी चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किया गया, जो चर्म रोग से पीड़ित था एवं बहुत परेशान था। उसकी तकलीफ से 4000 की जांच मुफ्त कराई गई।कार्यक्रम में पीडीसी सुनीता जैन, सीएमएचओ जिला अस्पताल डॉ आरसी बांदेल, सिविल सर्जन डॉ अशोक गुप्ता, अध्यक्ष डॉ सुधा महेश्वरी, सचिव माधुरी मित्तल, कोषाध्यक्ष मधु गुप्ता, करुणा जैन, शिल्पी जैन, आरती कोठारी, सविता जैन, श्वेता महेश्वरी, डॉ अनुभा महेश्वरी, एकता महेश्वरी, ममता अग्रवाल, डॉ दीक्षा, डॉ निष्ठा, अनीता शिवहरे आदि मौजूद रहीं।