रायपुर,
जहां राज्य मे भूपेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर उन्हें बड़ी सौगात दी है, वहीं किसानो को इन डीनो एक और खुशखबरी मिल रही है, दरअसल किसानो के खाते मे इन डीनो अचानक से रुपये आने के मेसेज आ रहे हैं। प्रदेश के सभी हिस्सों से ये खबर आ रही है कि किसानों के मोबाइल में अचानक उनके खाते में पैसे आने का मैसेज आ रहे हैं। इसके बाद किसानों के चेहरे में खूशी की लहर दौड़ गई।
मैसेज को देखकर किसान बैंक पहुंच रहे हैं, ताकि इस मामले की पूरी जानकारी मिल सके। लेकिन गौर कने वाली बात यह है कि किसी के खाते में 50 हजार आ रहे हैं, तो किसी के खाते में 30 हजार। बताया जा रहा है कि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिन किसानों ने लिंकिंग से अपने ऋण की राशि कटवाई उनकी राशि उनके खाते में वापस आनी शुरू हो गई है।