योगेश उपाध्याय
सबलगढ़ -टैंटरा क्षेत्र के कैमाराकलां गांव में गत 27 जुलाई की रात हुई तीन घरों में 10 लाख रुपए की चोरी के विरोध में रविवार को गांव के युवाओं ने भोपाल रेलवे स्टेशन के पास पौधारोपण किया। गांव के युवा इस मामले में गांधीगिरी करते हुए पौधारोपण कर रहे है। जिसमें कैमाराकलां से ही पौधारोपण की शुरूआत की गई थी। इसके बाद सबलगढ़ पहुंचकर भी पौधारोपा। लेकिन दो माह बीतने के बाद अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में पूरी तरह से खाली बने हुए है। युवा इस मामले को लेकर दिल्ली जाकर गृहमंत्री अमित शाह को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं।