श्योपुर व्युरों,
श्योपुर-शिवपुरी हाईवे ५५२ पर शुक्रवार की देर शाम कराहल से लौटते वक्त गोरस व कलमी के बीच एक बोलेरों जीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिस वजह से गाड़ी ड्रायवर की मौत हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को कलमी के बीच एक बोलेरो जीप अनियंत्रित हो जाने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा इस वजह से जैनी निवासी रामलखन मीणा पुत्र गप्पूलाल की मौत हो गई। बताया गया है कि गाड़ी में उस वक्त कोई बिजली विभाग के अफसर मौजूद नहीं थे। जबकि रामलखन के साथ लल्लू आदिवासी मौजूद था उसको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार चल रहा हैं। मौके पर पहुंची डायल १०० ने घायलों को जिला अस्तपाल पहुंचाया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उक्त गाड़ी चालक बिजली ठेकेदारी का काम भी करता है। इधर देहात थाने की पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।