श्योपुर व्युरों,:
श्योपुर: एक युवक 22 साल का हो गया था, मगर उसके शादी के संबंध नहीं आ रहे थे, उसको खुद की शादी की चिंता सताने लगी। मगर कोई लडकी वाले उसके घर की माली हालत देखकर संबंध को तैयार नहीं थे। उसने खुद की शादी के लिए धन कमाने की योजना बनाई। मजदूरी में इतना पैसा था नहीं कि जल्द से जल्द वह लखपति बन सके, तो पैसों की चाह में एक दोस्त के साथ बाइक चोरी शुरू की। जयपुर, सवाई माधोपुर और बारां, कोटा आदि राजस्थान के जिलों को उन्होंने अपनी कार्यस्थली बनाया।मगर पुलिस को शक हो गया और जब उसे मुखबिर की टिप पर कोतवाली पुलिस ने दबोचा तो वह दंग रह गई, क्योंकि वह वाइक चोर था और उसके एवं उसके दोस्त की शिनाख्ती पर कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की 16 बाइकें जब्त की। जिनकी कीमत 8 लाख्ा रुपए आंकी गई है। दरअसल कोतवाली नगर निरीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि रिंकू पुत्र राजाराम बैरवा उम्र 23 साल नि.चक्कबमूलिया थाना मानपुर पर बाइक होने की टिप उनको जर्ये मुखबिर प्राप्त हुई, जब उसको पकडा तो बाइकों के कागज नहीं मिले और उसके बाद उसके दोस्त को सुरजीत पुत्र कुलबंत सिंह उम्र 34 साल नि.सलापुरा नहर को दबोचा। इसके बाद इनकी शिनाख्ती पर वाहन चैकिंग करके चोरी की 16 बाइकें पकडी गई। पूछताछ में रिंकू ने बताया कि उसने अभी चोरी शुरू ही की थी। इसमें कोतवाली टीआई के साथ दीपक पलिया, पीएस डंडोतिया आदि की सराहनीय भूमिका रही।