शिवपुरी व्युरों,
शिवपुरी जिला मानो माफियाओ ओर दबंगों का गढ़ बनाता जा रहा है यहा माफिया सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने मे लगे है तो कुछ दबंगई के चलते मकान पर कब्जा करने से नहीं चूकते। ऐसा ही मामला सामने आया है शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील से सामने आया जहा एक किसान के मकान पर कुछ लोग कब्जा कर लेते है ओर जब किसान अपने मकान को वापस लेने की कोशिश करता है तो उसे जान से मारने की धमकी देता है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राधेश्याम कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह निवासी तबेला मोहल्ला जिनका कोलारस मे एक मकान है जिस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है जब राधेश्याम द्वारा अपने मकान को वापस लेने की कोशिश की है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है । जिसकी शिकायत उसके द्वारा कोलारस थाने मे दर्ज की जाती है तो वहा राधेश्याम की कोई सुनवाई नहीं होती है। अब मामला न्यायालय मे है परंतु जब राधेश्याम तारीख पर जाता है तो उसे रास्ते मे रोक लिया जाता है उसे गालिया दी जाती है जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। जिसकी शिकायत लेकर किसान राधेश्याम कुशवाह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा ।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास शिकायत लेके पहुँचे किसान राधेश्याम कुशवाह ने बताया उसका मकान तबेला मोहल्ला कोलारस मे है वह किसान है उसकी खेती की जमीन ग्राम डोंडिया मे है जहा वह खेती किसानी कर अपना जीवन बसर करता है । राधेश्याम के अनुसार 15 दिसंबर को जब वह अपने खेत का काम निपटाने के बाद कोलारस स्थित अपने मकान पर लोटा तो उसने पाया की उसके मकान पर नूरजहा ओर अब्बास कब्जा जमाये बैठे है । इसके साथ ही उसकी बैल गाड़ी सहित अन्य खेती के उपयोगी सामान पर भी कब्जा जमा लिया। जब नूरजहा ओर अब्बास से मकान खाली करने को कहा गया तो वह लड़ाई झगड़ा करने को तयार हो गये । जब मकान पर कब्जे की शिकायत लेकर कोलारस थाने पर की तो वहा कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद केस अब एसडीएम न्यायालय मे है परंतु अब वह न्यायालय द्वारा दी गई तारीख पर जाता है तो उसे रास्ते मे रोककर जान से मारने की धमकी दी जाती है।
किसान राधेश्याम ने बाताया है कि नूरजहा ओर अब्बास द्वारा लगातार प्रकरण वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है ओर कहा जाता है कि उसने केस वापस नहीं लिया तो वह उसे जान से मार देंगे। उनका एक भाई अकिल अभी मर्डर केस मे जैल मे बंद है। उसके नाम की भी धमकी दी जाती है कि जब वह जैल से बाहर आएगा तो मुझे जान से मार डालेगा । इस डर से खेती करने अपने खेत पर नहीं जा पा रहा है।