भोपाल,
मप्र के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा से विधायक नीलाशु चतुर्वेदी (Congress MLA Nilanshu chaturvedi ) को जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही उनसे दो लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। कांग्रेस के विधायक नीलाशु को धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस को शिकायत कर दी गई है और पुलिस मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है, कहा जा रहा है कि नीलांशु को धमकी दिए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी उनको धमकी दी गई है।