सागर। बंडा के हरसिद्धी गांव जमुनिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया है
घटना सागर के बंडा स्थित हरसिद्धी मंदिर जमुनिया गांव की है, जहां ट्रक ने मैजिक जोरदार ट्रक मार दी. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. वहीं तीन की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया है और 7 लोगों का सागर के बीएमसी में इलाज जारी हैं.