कोटर थाना क्षेत्र के टिकुरी का मामला, टिकुरी-हरिहरपुर मुख्य मार्ग में नहर के पास हुआ भीषण सड़क हादसा
सतना।
कोटर थाना क्षेत्र के टिकुरी चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। बताया गया कि टिकुरी-हरिहरपुर मुख्य मार्ग में नहर के पास ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे साथी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है। सूचना के बाद पहुंची कोटर पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक निमहा निवासी दो युवक एक बाइक में सवार होकर टिकुरी चौराहे की ओर आ रहे थे। तभी नहर के पास अचानक से एक ट्रैक्टर सामने आ गया। जब तक बाइक सवार युवक कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर से जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई। हादसे के बात चीख-पुकार मच गई। तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस सहित डायल १०० को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरे साथी की धड़कन चल रही थी। जिसको आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। लेकिन दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। कोटर पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजते हुए परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।