ग्वालियर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कृष्णकांत दीक्षित को महिलाओं ने चप्पलों से धुना. लॉटरी के जरिए राजीव गांधी आवास योजना के तहत मकान नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम
गुरुबार को ग्वालियर के बाल भवन में राजीव गांधी आवास को आवंटन लाटरी के जरिए होना था। इसमें जिनके नाम नहीं आए वह महिलाएंभड़क गईं। और उन्होंने चप्पलें चला दीं। इस चप्पल कांड की चपेट में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृष्णकांत दीक्षित ( कल्लू दीक्षित) लपेटे में आ गए।