मोनू पचौरी
ग्वालियर – एक महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा कर दिया। वेदान्स हॉस्पीटल मे उपचार के दौरान महिला की मौत , परिजनो ने हंगामा व चक्काजाम किया अस्पताल रोड स्थित वेदान्स हॉस्पीटल पर असगर खान निवासी पिपरौआ चीनौर ने अपनी पत्नि हसीना बानो को पेट दर्द और सिर में दर्द होने पर 27 सितंबर को भर्ती कराया था। चिकित्सकों की लापरवाही के चलते हसीना बानो की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा कर दिया और चिकित्सकों पर लावरवाही का आरोप लगाया।
परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों और अस्पताल के स्टॉफ ने गुमराह किया और हालत में सुधार होने के बजाय और बिगड़ गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।